ब्रह्मास्त्र फिल्म का दूसरा सांग देवा देवा रिलीज हो गया है । फिल्म का फर्स्ट सांग हिट होने के बाद सभी इस फिल्म के दूसरे गाने का इन्तजार कर रहे थे जो की अब आप सुन और देख सकते है ।
Song: Deva Deva
Movie: Brahmastra
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Amitabh Bhattacharya Music: Pritam Starring: Ranbir Kapoor, Alia Bhatt
Deva Deva Song Lyrics Hindi
चिंगारियां
ये जो मेरे
सीने में है दफन
इनको जरा दे के हवा
बन जाऊं मैं अग्न
बहक रहा है बनके शरारा
देख मेरा बदन
सब कुछ तेरा दे के फना
करता हूं मैं हवन
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा नमः
नमो नमः ओम
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा, नमः
नमो नमः ओम
महसूस मैंने तुमको किया जब तुमने मुझको
छुआ
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा, नमः
कितनी ही दफा मैंने देख के
अनदेखा किया अंगारों के खुद में निशा
ना इन को मिली कभी दिशा
मैं टूटा हुआ वो सितारा नहीं
बेदखल जिसे कर चुका हो ये आसमा
मैं खुद में हूं एक कहकशां
शिकवे पुराने सारे पीछे में
छोड़ता हूं
उगते सूरज से अपनी
उम्मीदें जोड़ता हूं
दुनिया बदलने मेरी आया है यह लम्हा
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा, नमः
नमो नमः ओम
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा, नमः
नमो नमः ओम
महसूस मैंने तुमको किया जब तुमने मुझको छुआ
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा, नमः
नमो नमः ओम
इश्क हमारा नहीं यह फितूर है
रिश्ता पुराना कोई तो जरूर है
आंखें मिले हैं उसी के तो वास्ते
मेरे रास्ते ये रास्ते
तू है हवाओं का झोंका मैं आग हूं
तू राग दारी है मेरी में राग हूं।
मैं जी रहा हूं तेरे इंतजार में
आवाज दे आवाज दे
तेरी सराए दूंड रहा था मेरा
बंजारा मन
सब कुछ मेरा करके फना
करता हूं मैं हवन
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा नमः
नमो नमः ओम
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा, नमः
नमो नमः ओम
महसूस मैंने तुमको किया जब तुमने मुझको
छुआ
ओम देवा देवा ,ओम देवा देवा नमः
नमो नमः ओम।