Net Yoga Question Papers 2017 :-
यू जी सी (UGC ) विश्वदयालय अनुदान आयोग के द्धारा हर साल दो बार नैशनल इलेजिबिटी टेस्ट (NET ) का आयोजन विभिन्न विषयो के पर किया जाता है। जिसमें हाल ही में योग विषय को भी शामिल किया गया है।
योग एक काफी रोचक और ज्ञानवर्धक विषय है। जो अध्यात्म से जुडा विषय है। जो स्वास्थ्य के लिये किसी वरदान से कम नही है। वर्तमान जीवन शैली के कारण लगातार योग प्रशिक्षको की मांग में इजाफा हो रहा है। और सरकार के द्वारा हर एक स्कूल में एक योग शिक्षक रखे जाने की बात कही जा रही है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुये । योग शिक्षा की गुणवता को बढाने लिये इसमें नैशनल इलेजिबिटी टेस्ट (NET ) को यू जी सी के द्धारा प्रारम्भ किया गया है। जिसमें शामिल होने के लिये उम्मीदवार के पास एम ए योग की डिग्री 55 प्रतिशत नम्बरो के साथ होनी चाहिये।
22 जनवरी 2017 में योग नेट पेपर का प्रथम आयोजन किया गया। परीक्षा के लिये देश भर में लगभग 90 सेन्टर बनाये गये। जिसमें लगभग 4500 परीक्षार्थी ने भाग लिया।
इसमें पास होने के बाद उम्मीदवार की योग्यता में काफी वृद्धि हो जाती है। और 80 प्रतिशत नम्बर लाने वाले उम्मीदवारो को सरकार ही और से पी एच डी के लिये स्कालरशिप भी दी जाती है।
परीक्षा में पास होने के लिये उम्मीदवारो को प्रथम द्धितीय व तृतीय तीन पेपर देने होते हो। वर्ष 2017 जनवरी में हुये तीनो पेपर Net Yoga Previous Question Papers 2017 को आप नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
यह भी अवश्य पढ़े
- Download UGC NET Yoga Question Paper 2019 PDF
- Download UGC NET Yoga Question Paper 2020 PDF
- चित्त की पंच वृत्तियाँ
- योग की प्राचीनता व महत्व
- आसनों का महत्व , ज्ञान व वर्गीकरण
- योगासन करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
- योग का हमारी अस्थियो पर प्रभाव
- पतंजलि योग सूत्र समाधी पाद से सम्बंधित सभी शोर्ट प्रश्न उत्तर
- महर्षि पतंजलि का जीवन परिचय
- स्वामी सत्यानंद सरस्वती का जीवन परिचय
Is there English version of Model papers available .
We staff only Hindi version paper Sadhya N.Khatal.
Thanks for your comment
Sir is there any book available for ugc net in yoga
You can get first paper book from book shop. but for 2nd paper and 3rd paper you have prepare from your m.a yoga book & syllabus.
can i find the answer of last ugc net yoga.