आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं | आयुष्मान कार्ड योजना के फायदे

आयुष्मान भारत योजना या इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते है। यह भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक स्वास्थ्य से सम्बंधित योजना है। जिसे कि भारत सरकार ने 18 सितम्बर 2018 को पूरे भारत मे लागू कराया था। अरूण जेटली ने इस योजना को 2018 के बजट सत्र में  इस योजना की घोषणा की थी।

इस योजना को सरकार ने इस उद्देश्य से शुरू किया था की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य से जुड़े खर्चे को कम कर सके। इस जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को एक ई-कार्ड मिलता है। जिसका उपयोग देश में कहीं भी, और किसी भी निजी अस्पताल और सार्वजनिक अस्पताल में सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है ।

इसके साथ, आप अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं और यह उपचार बिल्कुल मुफ्त होता है। भारत सरकार द्वारा इस योजना को चलाने का उद्देश्य गरीब और समाज के निचले वर्ग तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। यह गरीब वर्ग के लिए बहुत सुविधाजनक योजना है।

आयुष्मान कार्ड कौन कौन बना सकता है

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए । इन परिवारो की पहचान गरीब और सुविधाओं से वंचित लोगों (बीपीएल धारक) के तौर पर हुई है।

जो परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहता है।उसके या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर नहीं होना चाहिए। ना ही कोई सरकारी नौकरी होनी चाहिए। परिवार के किसी भी सदस्य का किसी भी सरकारी योजना से लाभ ना मिला हो या किसी भी और योजना के अंतर्गत लाभ ना हो।

इस योजना में किसी भी उम्र का व्यक्ति लाभ उठा सकता है। सुना जा रहा है कि आने वाले समय में सरकार की इस योजना को कई अन्य योजनाओं के साथ जोड़ने का प्रयास करेगी और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कई लाभ प्राप्त करवाएगी 

आयुष्मान कार्ड योजना के फायदे

  • आयुष्मान कार्ड योजना के तहत मुफ्त इलाज कराया जाता है।
  • आयुष्मान योजना के तहत कसौटी पर खरे उतरने वाले निजी अस्पताल ऑनलाइन पैनल में रखे गए है।
  • इस योजना के तहत देश के किसी भी निजी व सार्वजनिक अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है।
  • आयुष्मान भारत योजना के लिए नीति आयोग कैशलेस या पेपरलेस इलाज के लिए आईटी फ्रेमवर्क विकसित कर चुका है.
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।
  • इस योजना के तहत पुरानी बीमारियों को भी कवर किया जाता है।
  • इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी मुफ्त किया जाता है।
  • इस योजना के तहत बीमार व्यक्ति का आने जाने का खर्चा भी शामिल होता है।
  • इस योजना के तहत बीमार व्यक्ति को 1 साल के लिए ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होता है।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होते हैं:-

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति का बीपीएल कार्ड में नाम होना चाहिए।
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी है आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

आयुष्मान कार्ड योजना का उद्देश्य:-

हमारे देश में काफी ऐसे लोग हैं जो कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण अपनी गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज आसानी से नहीं करवा सकते हैं और सही इलाज ना मिलने के कारण उनकी बीमारी से मृत्यु हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना को आरंभ किया गया है। भारत सरकार द्वारा इस योजना का उद्देश्य यह है कि हर गरीब परिवार व पिछले वर्ग के परिवारों को लाभ मिल सके। उनके स्वास्थ्य के लिए सरकार हर साल 500000 तक का बीमा परिवार के एक व्यक्ति के नाम पर रखा जाता है इसके अंतर्गत किसी भी बीमारी का इलाज मुफ्त कराया जाता है।

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार के द्वारा दी गई वेबसाइट setu.pmjay.gov.in को गूगल में सर्च करें
  • वेबसाइट खोलने के बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन क्लिक करें।
  • इसमें क्लिक करने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जो अभी दस्तावेज मांगे गए हैं उन सबको फील करें। जैसे कि आधार कार्ड नंबर, प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और राशन कार्ड।
  • इसके बाद आपने जो नंबर इस फॉर्म में भरा होगा उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को फोरम में भरकर सबमिट कर दे अगर एक बार ओटीपी कंफर्म नहीं होता है तो फिर से रीसेंट ओटीपी के ऑप्शन में जाकर ओटीपी के लिए अप्लाई करें उसके बाद ओटीपी भरकर फोरम को सबमिट कर दे।
  • इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।

Leave a Comment