क्या होता है पाप कर्तरी योग ? | Paap kartaree Yog Hindi

क्या होता है पाप कर्तरी योग ?

जब जातक किसी विद्वान ज्योतिषी के शरण में जाता है और ज्योतिषी यह कहे कि आपकी कुंडली में पाप कर्तरी योग है । तब ज्योतिषी द्वारा कुंडली में  विश्लेषण किया जाता है । कुंडली में विद्यमान पाप ग्रह कौन-कौन से स्थान पर बैठे हैं । अगर कुंडली के एक भाव पर पाप ग्रह बैठा है और दूसरे भाव को छोड़कर तीसरे भाव में भी पाप ग्रह बैठा है तो ज्योतिषी द्वारा यहां मान लिया जाता है कि यह कुंडली पाप कर्तरी योग से पूर्ण है । अगर उन पाप ग्रहों का निवारण या शांति जल्दी नहीं कराई गई तो व्यक्ति को व्यवसाय संबंधी परेशानियां उत्पन्न होती है ।

क्या क्या कष्ट देता है पाप कर्तरी योग ?

  1. व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिदिन नुकसान होना ।
  2. एक बार दुर्घटना से बचने के बाद दोबारा बहुत कम समय पर दुर्घटना होना ।
  3. अचानक साहस का कम होना ।
  4. अत्यधिक डर बना रहना ।

क्या करें पाप कर्तरी योग से बचने के लिए उपाय ?

  1.  वैदिक ब्राह्मणों  से रुद्राष्टाध्याई का पाठ करवाएं ।
  2. हनुमान कवच को धारण करें ।
  3. सोमवार के दिन काली गाय को चारा दे ।
  4. सर्वप्रथम अपनी कुंडली का विश्लेषण किसी विद्वान ज्योतिषी से करवाई जो ग्रहों की स्थिति को देखकर आपको बताएंगे की कुंडली में कर्तरी पाप योग  योग है या नहीं ।

आपकी कुंडली में पाप कर्तरी योग है या नहीं या फिर आप पाप कर्तरी योग दोष का निवारण चाहते है तो ज्योतिष आचार्य संतोष अवस्थी से – (ज्योतिष निर्णय केंद्र) पर संपर्क करे ।

Leave a Comment