जीएसटी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | GST Related GK Question Answer in Hindi

प्रश्न – जीएसटी  किस संविधान संशोधन के तहत लाया गया?
उत्तर – 122 वां संविधान संशोधन

प्रश्न – जीएसटी किस संविधान संशोधन के तहत लागू किया गया?
उत्तर – 101 वां संविधान संशोधन 

प्रश्न – जीएसटी का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
उत्तर – अनुच्छेद 279 A

प्रश्न – जीएसटी बिल संसद में कब पेश किया गया?
उत्तर – 2014 में 

प्रश्न – जीएसटी बिल लोकसभा में कब पारित किया गया?
उत्तर – 3 अगस्त 2016 को 

प्रश्न – जीएसटी बिल राज्यसभा में कब पारित किया गया ?
उत्तर – 8 अगस्त 2016 को 

प्रश्न – जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर कब हुए ?
उत्तर –  8 अगस्त 2016 को

प्रश्न – सबसे पहले जीएसटी को लागू करने वाला देश कौन सा था?
उत्तर –  फ्रांस  (1954) 

प्रश्न –  जीएसटी भारत में कब लागू की गई ?
उत्तर – 1 जुलाई 2017 

प्रश्न – जीएसटी लाने का सुझाव किस समिति का था ?
उत्तर – विजय केलकर समिति 

प्रश्न – जीएसटी बिल पास करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है?
उत्तर – असम  (12 अगस्त 2016) 

प्रश्न – सबसे अंतिम समय में जीएसटी लागू करने वाला भारत का राज्य कौन सा है?
उत्तर – जम्मू कश्मीर (5 जुलाई 2017) 

प्रश्न – जीएसटी लागू करने वाला भारत कौन सा देश है?
उत्तर – 161 वां

 प्रश्न – जीएसटी बिल पास करने वाला उत्तराखंड कौन सा राज्य है?
उत्तर – पांचवा राज्य 

प्रश्न – जीएसटी परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर –  वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण

प्रश्न –  भारत में जीएसटी किस देश के मॉडल पर लागू हुआ है?
उत्तर – कनाडा 

प्रश्न – जीएसटी परिषद में कुल कितने सदस्य हैं?
उत्तर – 33 सदस्य

प्रश्न – जीएसटी का सर्वप्रथम प्रारूप किसने तैयार किया था?
उत्तर – असीम गुप्ता

प्रश्न – जीएसटी की दरें क्या है?
उत्तर – 0% 5% 12% 18%  28%

प्रश्न – जीएसटी किस प्रकार का कर है?
उत्तर -अप्रत्यक्ष कर

प्रश्न – जीएसटी परिषद का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – दिल्ली

प्रश्न – जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
उत्तर -अमिताभ बच्चन

प्रश्न – जीएसटी को कितने भागों में बांटा गया है? 
उत्तर -तीन भागों में

प्रश्न – जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 1 जुलाई

प्रश्न – निगम कर है ? प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष 
उत्तर -प्रत्यक्ष कर

प्रश्न – भूमि और भवन का कर है ?
उत्तर – प्रत्यक्ष कर

प्रश्न –  VAT का पूरा नाम क्या है? 
उत्तर – Value added tax 

प्रश्न – MODVAT का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Modified value added tax

1 thought on “जीएसटी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | GST Related GK Question Answer in Hindi”

Leave a Comment