धमनी
धमनी ऐसी नसें है जो शरीर के अंदर अधिक गहराई पर पाई जाती है जिनमें ब्लड का प्रेशर एवं स्पीड दोनों अधिक होते हैं जिसके कारण यह है मोटी होती है इनका रंग लाल होता है इनमें वाल्व नहीं पाया जाता यह रक्त को हृदय से लेकर शरीर के कुछ अंगों तक ले जाती है इन में शुद्ध रक्त पाया जाता है इनमें किसी भी प्रकार का बाल नहीं लगा होता लौटने का सवाल ही पैदा नहीं होता इसलिए मालूम नहीं होता।
सिरा या वेंस (Vein)
यह शरीर में कम गहराई पर पाई जाती है इसमें रक्त का दाब स्पीड दोनों कम होते हैं इसका रंग हल्का नीला होता है इसमें कपाट पाया जाता है यह शरीर से रक्त को लेकर हृदय तक ले जाती है इसमें शुद्ध रक्त बहता है और इसमें वाल्व लगी होती है।
रक्त परिसंचरण तंत्र में अशुद्ध रक्त का संवहन करने वाली वही गांव को सिरा कहते हैं हृदय में या उसकी ओर ले जाने वाली वही नींव को क्या कहा जाता है यही कारण है कि फेफड़ों से शुद्ध हुए रक्त को लाने वाली चारों वही न्यू को खुशियों से कहते हैं परंतु इनके अतिरिक्त शरीर की समस्याओं में अशुद्ध रक्त ही प्रवाहित होता है।