धमनी और शिरा में क्या अंतर होता है? | Difference Between Artery and Vein Hindi

धमनी

धमनी ऐसी नसें है जो शरीर के अंदर अधिक गहराई पर पाई जाती है जिनमें ब्लड का प्रेशर एवं स्पीड दोनों अधिक होते हैं जिसके कारण यह है मोटी होती है इनका रंग लाल होता है इनमें वाल्व नहीं पाया जाता यह रक्त को हृदय से लेकर शरीर के कुछ अंगों तक ले जाती है इन में शुद्ध रक्त पाया जाता है इनमें किसी भी प्रकार का बाल नहीं लगा होता लौटने का सवाल ही पैदा नहीं होता इसलिए मालूम नहीं होता।

सिरा या वेंस (Vein)

यह शरीर में कम गहराई पर पाई जाती है इसमें रक्त का दाब स्पीड दोनों कम होते हैं इसका रंग हल्का नीला होता है इसमें कपाट पाया जाता है यह शरीर से रक्त को लेकर हृदय तक ले जाती है इसमें शुद्ध रक्त बहता है और इसमें वाल्व लगी होती है।

रक्त परिसंचरण तंत्र में अशुद्ध रक्त का संवहन करने वाली वही गांव को सिरा कहते हैं हृदय में या उसकी ओर ले जाने वाली वही नींव को क्या कहा जाता है यही कारण है कि फेफड़ों से शुद्ध हुए रक्त को लाने वाली चारों वही न्यू को खुशियों से कहते हैं परंतु इनके अतिरिक्त शरीर की समस्याओं में अशुद्ध रक्त ही प्रवाहित होता है।

Leave a Comment