गौरा देवी कन्या धन योजना : –
योजना का नाम- गौरा देवी कन्या धन योजना
योजना का उद्घाटन -उत्तराखंड सरकार द्वारा
योजना का आरंभ- 1 जुलाई 2017
योजना का विभाग- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास कल्याण योजना,।
उत्तराखंड सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा तथा विकास और भविष्य के लिए कई सारी योजनाएं संचालित की जाती हैं। ऐसी ही एक योजना गौरा देवी कन्या धन सरकार द्वारा चलाई गई है।यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को लाभान्वित करने के लिए शुरू किया गया है।
यह सरकार के द्वारा बालिकाओं को पढाई हेतु प्रेरित करने के लिए यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। वे सभी बालिकाएं जो बीपीएल श्रेणी व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग की सभी कन्याओं को इस योजना का लाभ उठा सकती है।
गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ क्या-क्या है।
इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार ने बेटी के जन्म पर ₹11000 की धनराशि प्रदान की जाती है। जो धनराशि निजी व सरकारी दोनों अस्पतालों मैं जन्मी बालिकाओं को प्रदान की जाती है। तथा जिन बालिकाओं ने12वीं कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करनी है।
इस योजना के लाभार्थी केवल वही छात्रा हो सकती है जिसने उत्तराखंड के किसी भी विद्यालय जो केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के किसी भी स्कूल से 12वीं पास की हो ।उन के लिए ₹51000 तक की राशि वित्तीय सहायता राशि सरकार प्रदान करती है।
गौरा देवी कन्याधन योजना के उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार के माध्यम से योजना को शुरू किया गया है। और उत्तराखंड राज्य की बालिकाओं को उच्च स्तर की शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राशि को प्रदान करना। क्योंकि उत्तराखंड राज्य में अभी भी बहुत से ग्रामीण इलाके ऐसे है जो शिक्षा के आभाव से वंचित है।
ऐसे में लोग बालिकाओं के शिक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं दे पा रहे है। बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को भारत सरकार ने शुरू किया है।इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लड़कियों को गर्भ में हत्या हो जाने से बचाना, गौरादेवी कन्याधन योजना माध्यम से यह एक बेहतर प्रयास शुरू किया गया है। जिससे कि कई निर्धन ग्राम वासियों को लाभ पहुंचेगा।
गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?
- परिवार का बीपीएल श्रेणी का प्रमाण पत्र
- परिवार में किसी भी कमाने वाले की आय का प्रमाण पत्र
- परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी ना बालिका की 12 वीं की मार्कशीट
- बालिका की 10वीं की मार्कशीट
- परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी
- ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर से अविवाहित होने का प्रमाण पत्र।
- एफडीआर फॉर्म हस्ताक्षर सहित
- बालिका की वोटर आईडी
- बालिका का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बालिका की पासपोर्ट साइज फोटो
- अभिभावक या बालिका का मोबाइल नंबर
- बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी
गौरा देवी कन्या धन योजना का फॉर्म कैसे भरें।
गौरा देवी कन्या धन योजना को हम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया-
- गूगल में इस वेबसाइट को सर्च करें http://escholarship.uk.gov.in और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट खुल जाने के बाद होम पेज में आवेदन पत्र भरने के लिए क्लिक करें।
- इसमें फॉर्म को भरे जैसे की छात्रा का नाम ,छात्रा के पिता का नाम, छात्रा की माता का नाम ,पिता का व्यवसाय, माता का व्यवसाय छात्रा के अन्य भाइयों या बहनों की संख्या, राशन कार्ड का नंबर, आधार कार्ड का नंबर, बैंक का अकाउंट नंबर, एफसीआई कोड बैंक का ,10वीं और 12वीं के नंबर ,अथवा दसवीं और बारहवीं का एनरोलमेंट नंबर और अपना रोल नंबर दसवीं और बारहवीं का, और बीपीएल श्रेणी का प्रमाण पत्र ,छात्रा की जन्म तिथि, वह परिवार या छात्रा का मोबाइल नंबर आदि।
- फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद DPO कार्यालय या फिर अपने स्कूल में अपने आवेदन फॉर्म को जमा कराएं।
- इन सब महत्वपूर्ण जानकारियों को करने के पश्चात फॉर्म को सबमिट कर दें।
और इस फोरम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले।
इस तरह गोरा देवी धन योजना का फॉर्म बनने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।