(1) पीयूष गोयल के बाद जी-20 के लिए भारत के नए शेरपा के रूप में किसे नामित किया गया है।
a सिंधुश्री खुल्लर
b अरविंद पनगढ़िया
c राजीव कुमार
d अमिताभ कांत
Answer – आंसर की निचे उपलब्ध है
(2) हाल ही में खबरों में रहा मिशन वात्सल्य किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की गई योजनाएं।
A वित्त मंत्रालय
B कोयला मंत्रालय
C महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D इस्पात मंत्रालय
(3) किस राज्य को 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर की विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित स्कूली शिक्षा परियोजना के लिए मंजूरी मिली है।
A छत्तीसगढ़
B झारखंड
C पश्चिम बंगाल
D उत्तर प्रदेश
(4) हाल ही में 36 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया जाएगावीडियो
A पंजाब
B हरियाणा
C महाराष्ट्र
D गुजरात
(5) हाल ही में किस ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस को हराकर सातवां विंबलडन खिताब और 21 वा ग्रैंड स्लैम जीता।
A नोवाक जोकोविच
B मेदवेदेव
C राफेल नडाल
D रोजर फेडरर
(6) हाल ही में किस ने 10 जुलाई 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्राकृतिक खेती सम्मेलन को संबोधित किया ।
A केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
B रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C गृह मंत्री अमित शाह
D प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(7) भारतीय नौसेना की स्टेल्थ फ्रीगेट आई एन एस तरकश ने किस देश की नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में हिस्सा लिया ।
A सूडान
B उत्तर कोरिया
C यू ए ई
D दक्षिण अफ्रीका
(8) हाल ही में 10 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया गया ।
A राष्ट्रीय तंबाकू दिवस
B राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस
C किसान दिवस
D राष्ट्रीय खेल दिवस
(9) भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत में समुद्री परीक्षण के अपने कौन से चरण को पूरा किया ।
A छठे
B छठे
C पांचवे
D चौथ
(10) हाल ही में लगातार 13 मैच जीतने वाले पहले कप्तान कौन बने हैं ।
A सौरव गांगुली
B रोहित शर्मा
C विराट कोहली
D शिखर धवन
(11) हाल ही में चर्चा में रही मानगढ़ पहाड़ी किस राज्य में स्थित है ।
A छत्तीसगढ़
B झारखंड
C राजस्थान
D बिहार
(12) हाल ही में किसे नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया ।
A संजीव मेहता
B अश्विनी वैष्णव
C विरेंद्र कुमार
D राजेंद्र प्रसाद
(13) केंद्र सरकार ड्रैगन फ्रूट को कितने हेक्टेयर में खेती को बढ़ावा देगी ।
A 70000 हेक्टेयर
B 6000 हेक्टेयर
C 50000 हेक्टेयर
D 80000 हेक्टेयर
(14) भारत में पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे कौन सा होगा ।
A द्वारिका एक्सप्रेस वे
B यमुना एक्सप्रेसवे
C गंगा एक्सप्रेसवे
D हरिद्वार एक्सप्रेस वे
(15) 11 जुलाई 2022 को किस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया गया ।
A परिवहन मंत्रालय
B कोयला मंत्रालय
C इस्पात मंत्रालय
D कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(16) हाल ही में किसे इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
A निकारो लारियों
B अल्वारो लारियों (स्पेन)
C विलियम मारियो
D निकोलस मारियो
(17) हाल ही में कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की छठी बैBक का आयोजन कहां किया गया है ।
A कोची केरल
B पटना बिहार
C सूरत गांधीनगर
D मुंबई महाराष्ट्र
(18) श्रीराम जनरल इंश्योरेंस और किस बैंक ने हाल ही में कारपोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।
A सिटी यूनियन बैंक
B यस बैंक
C बैंक ऑफ इंडिया
D केनरा बैंक
(19) हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति डोस एडआर्डो बॉस सेंटोस का निधन हो गया ।
A चीन
B मालदीव
C अंगोला
D इंडोनेशिया
(20) किस मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के अध्यक्ष और सीएम जी के रूप में बृजेश कुमार उपाध्याय को चुना गया ।
A महिला और बाल विकास मंत्रालय
B जनजाति मंत्रालय
C शिक्षा मंत्रालय
D रक्षा मंत्रालय
(21) हाल ही में किस कंपनी ने आईआईएससी बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान के साथ साझेदारी की है ।
A नोकिया
B माइक्रोसॉफ्ट
C गूगल
D फेसबुक
(22) भारतीय इंटरनेट के जनक और किस के पूर्व अध्यक्ष बृजेश के सिंगल का हाल ही में निधन हो गया ।
A रिलायंस जिओ
B बीएसएनएल
C एयरटेल
D आइडिया
(23) हाल ही में किसने बेंगलुरु में सुरक्षित और सतत संचालन के लिए इसरो की प्रणाली का उद्घाटन किया ।
A केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह
B केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
C भूपेंद्र भाई पटेल
D ज्योतिरादित्य सिंधिया
(24) राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन स्थल कौन सा है ।
A बेंगलुरु
B सूरत
C लखनऊ
D लुधियाना
(25) मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान को भारत में किस देश के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया ।
A श्रीलंका
B पाकिस्तान
C बांग्लादेश
D जापान
(26) पदमजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में अगले कितने वर्षों में 20 लाल पांडो को जंगलों में छोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया है ।
A 5 वर्षों में
B 6 वर्षों में
C 7 वर्षों में
D 8 वर्षों में
(27) विश्वनाथन आनंद के संस्मरण माइंड मास्टर का अगला संस्करण किस तिथि को जारी किया जाएगा ।
A 18 जुलाई
B 16 जुलाई
C 15 जुलाई
D 17 जुलाई
(28) हाल ही में कौन सा देश नाटो के तकनीकी सहयोग कार्यक्रम में शामिल हुआ ।
A इंग्लैंड
B रूस
C यूक्रेन
D कनाडा
(29) छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु दिल्ली सरकार ने किस के साथ समझौता किया है ।
A विश्व बैंक
B यूनिसेफ
C विश्व स्वास्थ्य संगBन
D विश्व व्यापार संगBन
(30) हाल ही में किसे जापान सरकार द्वारा ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन यगोल्ड एंड सिल्वर स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
A दीपक
B हरदेव सिंह
C विश्वास कुमार
D नारायण कुमार
(31) हाल ही में टाइम मैगजीन द्वारा इस साल भारत के किन दो स्थानों को एक्सप्लोर करने के लिए 50 असाधारण जिलों में नामित किया गया है ।
A केरल और अहमदाबाद
B केरल और तमिलनाडु
C केरल और पश्चिम बंगाल
D केरल और गुजरात
(32) हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने साल 2025 तक रक्षा उत्पाद में कितने करोड रुपए का लक्ष्य रखा है ।
A 1.78 करोड
B 1.77 करोड़
C 1.76 करोड़
D 1.75 करोड़
(33) हाल ही में किसने राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत प्लेटफार्म ऑफ प्लेटफॉर्म्स (पीओपी) लॉन्च किया है ।
A केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
B केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
C केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
D केंद्रीय मंत्री जयशंकर
(34) हाल ही में दिल्ली सरकार ने निवासी कल्याण संघो के लिए कौन सी योजना शुरू की है ।
A सहजन योजना
B सह मित्र योजना
C सहशक्ति योजना
D सहभागिता योजना
(35) हाल ही में वनडे मैच में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बन गए ।
A मोहम्मद शमी
B रोहित शर्मा
C शिखर धवन
D अजीत अगरकर
(36) कागज आयात निगरानी प्रणाली (पीआईएमएस) वर्ष 2022 कब से शुरू होने जा रही है ।
A 1 नवंबर
B 1 अक्टूबर
C 1 दिसंबर
D 1 सितंबर
(37) हाल ही में बर्मिंघम विश्व खेल 2022 में तीरंदाजी में कांस्य पदक किसने जीता ।
A अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा
B अभिषेक वर्मा और मिताली वर्मा
C अनिकेत चौधरी व ज्योति सुरेखा
D राघव चौधरी व मिताली वर्मा
(38) हाल ही में किस कंपनी द्वारा विश्व की सबसे तेज ग्राफिक्स क्त्Aड चिप को विकसित किया गया ।
A ओप्पो
B वीवो
C नोकिया
D सैमसंग
(39) हाल ही में किस ने अपनी जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 को जारी किया ।
A विश्व स्वास्थ्य संगBन
B विश्व आर्थिक फोरम
C विश्व व्यापार संगBन
D डीआरडीओ
(40) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया ।
A सोनभद्र
B लखीमपुर
C झांसी
D जालौन
(41) किस भारतीय शहर को 2022 के लिए शंघाई सहयोग संगBन ैब्व् की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में चुना गया है ।
A कन्नौज
B लखनऊ
C वाराणसी
D प्रयागराज
(42) हाल ही में किसने सिंगापुर ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया ।
A सानिया मिर्जा
B साइना नेहवाल
C पीवी सिंधु
D मिताली वर्मा
(43) हाल ही में किन दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीमा विवादों को सुलझाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
A असम और अरुणाचल प्रदेश
B गुजरात और असम
C अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र
D असम और उत्तर प्रदेश
(44) बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में किसे भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है ।
A मोहम्मद हसन
B अली हसन
C इमरान खान
D मोहम्मद इमरान
(45) हाल ही में किस आईटी कंपनी ने डेनमार्क की कंपनी बेस लाइफ साइंस को 110 मिलीयन यूरो में खरीदा है ।
A टीसीएस
B इंफोसिस
C गूगल
D माइक्रोसॉफ्ट
(46) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में एनआईआरएफ रैकिंग का कौन सा संस्करण जारी किया है ।
A पांचवा संस्करण
B नोवा संस्करण
C आBवां संस्करण
D सातवां संस्करण
(47) हाल ही में किस संस्थान द्वारा पहली बार मेड इन इंडिया सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एस एस आई मंत्र को स्थापित किया गया है ।
A इंदिरा गांधी कैंसर संस्थान बेंगलुरु
B राजीव गांधी कैंसर संस्थान लखनऊ
C इंदिरा गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली
D राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली
(48) कौन सी संस्था भारत रंग महोत्सव 2022 का आयोजन करती है ।
A राष्ट्रीय नाट्यशाला
B अंतर्राष्ट्रीय नाट्यशाला
C राजकीय नाट्यशाला
D रंगमंच
(49) उस पनडुब्बी का क्या नाम है जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना ने सेवा मुक्त किया है ।
A आई एन एस पृथ्वी
B आई एन एस सिंधु
C आई एन एस विक्रांत
D आई एन एस सिंधु ध्वज
(50) हाल ही में मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को किस राज्य की राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ।
A पश्चिम बंगाल
B कर्नाटक
C महाराष्ट्र
D गुजरात
(51) हाल ही में कौन आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए ।
A महमूद अहमद
B मेराज अहमद खान
C इमरान अहमद
D इनमंे से कोई नहीं
(52) हाल ही में किस सरकार ने हैप्पीनेस उत्सव मनाया ।
A उत्तराखंड सरकार
B राजस्थान सरकार
C उत्तर प्रदेश सरकार
D दिल्ली सरकार
(53) किस ने हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है ।
A नरेंद्र जोशी
B नरिंद्र बत्रा
C वीरेंद्र बत्रा
D लोकेश सहानी
(54) हाल ही में बाजरा का उत्पादन और उसकी खपत को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने किन दो महाद्वीपों में मैपिंग एंड एक्सचेंज ऑफ गुड प्रैक्टिसेज पहल की शुरुआत की है ।
A अफ्रीका और एशिया
B अमेरिका और एशिया
C ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका
D ऑस्ट्रेलिया और एशिया
(55) हाल ही में जारी की गई एक्सपैट इंसाइडर रैंकिंग 2022 में 52 देशों की सूची में किस ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
A अमेरिका
B सिंगापुर
C मेक्सिको
D इंग्लैंड
(56) हाल ही में रिजर्व बैंक ने किन संस्थानों के लिए चार स्तरीय नियामक ढांचा अपनाया है ।
A ग्रामीण बैंक
B शहरी बैंक
C ग्रामीण सहकारी बैंक
D शहरी सहकारी बैंक
(57) हाल ही में ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के एमडी किसे नियुक्त किया गया है ।
A कुलदीप मिश्रा
B संदीप गुप्ता
C राज ऋषि गुप्ता
D अरुंधति राय
(58) 2021 में भारतीय नागरिकता का त्याग करने वाले भारतीय नागरिकों की शीर्ष पसंद का देश कौन सा है ।
A अमेरिका
B चाइना
C कनाडा
D ऑस्ट्रेलिया
(59) ट्रैकिंग डिवाइस से लैस सभी वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा बना ।
A हिमाचल प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C आंध्र प्रदेश
D मध्य प्रदेश
(60) पहली आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू जिन्हें भारत के 15 राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है किस जनजाति से संबंध रखती है ।
A संथाल जनजाति
B भील जनजाति
C गोंड जनजाति
D बुक्सा जनजाति
(61) नीति आयोग की इंडिया इन्नोवेशन इंडेक्स में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है ।
A महाराष्ट्र
B कर्नाटक
C पश्चिम बंगाल
D उत्तर प्रदेश
62) हाल ही में खबरों में रहा सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम 2021 किस मंत्रालय से संबंधित है ।
A प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय
B रक्षा मंत्रालय
C स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
D शिक्षा मंत्रालय
(63) भारत ने किस देश के साथ चीता को फिर से पेश करने और वन्य जीव संरक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
A जापान
B सिंगापुर
C नीदरलैंड
D नामीबिया
(64) 25 से 29 जुलाई 2022 तक प्रथम खेलो इंडिया फेशिंग वूमेन स्लीप कहां आयोजित की जाएगी ।
A हरियाणा
B महाराष्ट्र
C गुजरात
D नई दिल्ली
(65) हाल ही में किसने भारत में इलेक्ट्रिक चालित वाहनों पर जागरूकता और बैटरी की रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए पहल शुरू की है ।
A महिला आयोग
B नीति आयोग
C जनजाति आयोग
D योजना आयोग
(66) हाल ही में मराठी लेखक अनंत यशवंत खरे का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
A 75 वर्ष
B 72 वर्ष
C 80 वर्ष
D 76 वर्ष
(67) हाल ही में किस राज्य ने 68 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्मों के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य का पुरस्कार जीता ।
A बिहार
B उत्तर प्रदेश
C आंध्र प्रदेश
D मध्य प्रदेश
(68) हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस किस तिथि को मनाया गया ।
A 23 जुलाई
B 22 जुलाई
C 24 जुलाई
D 25 जुलाई
(69) हाल ही में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने कहां पर स्पेस ऑन व्हील्स लॉन्च किया ।
A मिजोरम
B त्रिपुरा
C मणिपुर
D मेघालय
(70) डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में किस प्रकोप को “Pubile health emergency of international concern” (PHEIC) घोषित किया है ।
A केरोना
B मलेरिया
C चिकन पॉक्स
D मंकीपॉक्स
(71) ओलंपिक चौंपियन नीरज चोपड़ा ने 2022 विश्व एथलेटिक्स चौंपियनशिप में कौन सा पदक जीता ।
A कांस्य पदक
B स्वर्ण पदक
C रजत पदक
D इनमें से कोई नही
(72) हाल ही में किसने टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए एक नई पहल क्रिएट फॉर इंडिया अभियान शुरू किया है ।
A भारतीय शिक्षा प्राधिकरण
B भारतीय रेल प्राधिकरण
C भारतीय खेल प्राधिकरण
D भारतीय रक्षा प्राधिकरण
(73) हाल ही में किस आईआईटी ने इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा निर्माण एक्सेलेरेटर कार्यक्रम शुरू किया है ।
A आईआईटी बेंगलुरु
B आईआईटी नई दिल्ली
C आईआईटी कानपुर
D आईआईटी रुड़की
(74) हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने India’s Bioeconomy Report 2022 जारी की है ।
A विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B इलेक्ट्रॉनिक और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
C रक्षा मंत्रालय
D शिक्षा मंत्रालय
(75) हाल ही में किस भारतीय राज्य ने जिला जलवायु परिवर्तन मिशन की स्थापना की ।
A झारखंड
B आंध्र प्रदेश
C तमिल नाडु
D छत्तीसगढ़
(76) हाल ही में किस राज्य में चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई ।
A उत्तराखंड के देहरादून
B उत्तर प्रदेश के लखनऊ
C गुजरात के सूरत
D मध्य प्रदेश के भोपाल
(77) केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 जुलाई 2022 को कितनी पुस्तकों का विमोचन किया ।
A 2
B 4
C 5
D 3
(78) हाल ही में किसने रक्षा बलों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए तीनों सेनाओं के संयुक्त थिएटर कमांड की स्थापना की घोषणा की ।
A अनुराग ठाकुर ने
B गृह मंत्री अमित शाह ने
C प्रधान मंत्री मोदी जी ने
D रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
(79) हाल ही में किस राज्य में महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए तेलंगाना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।
A पश्चिम बंगाल
B झारखंड
C राजस्थान
D उत्तर प्रदेश
(80) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पुलिस के लिए स्मार्ट ई बीट प्रणाली शुरू हुई है ।
A राजस्थान
B पंजाब
C उत्तर प्रदेश
D हरियाणा
(81) हाल ही में किसे विश्व बैंक का मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया है ।
A विश्वास सिंह
B इंद्रजीत सिंह
C इंदरमीत गिल
D विजय शेखर
(82) हाल ही में भारत का अपनी तरह का पहला ब्रेन हेल्थ क्लीनिक कहां शुरू हुआ है ।
A लखनऊ
B नई दिल्ली
C बेंगलुरु
D मुंबई
(83) हाल ही में बीसीसीआई का नया टाइटल स्पॉन्सर कौन बना है ।
A मास्टर कार्ड
B पेटीएम
C फ्लिपकार्ट
D अमेजन
(84) प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है ।
A 29 जुलाई
B 26 जुलाई
C 28 जुलाई
D 27 जुलाई
(85) किस संस्थान ने छोटे निर्यातकों को समर्थन देने के लिए बढ़ा हुआ निर्यात जोखिम बीमा कवर प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू की है ।
A ECEG
B CBSE
C NTPC
D इनमें से कोई नहीं
(86) कौन सी राज्य सरकार अगस्त में ऑनलाइन कैब सेवा सवारी शुरू करने जा रही है ।
A मध्य प्रदेश सरकार
B उत्तर प्रदेश सरकार
C केरल सरकार
D राजस्थान सरकार
(87) हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने भारतीय राष्ट्रपतियों की दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित करने वाली पुस्तकों का विमोचन किया है ।
A अमित शाह
B जितेंद्र सिंह
C राजनाथ सिंह
D केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
(88) हाल ही में किस संस्थान ने ” India’s Booming Gig and platform Economy” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है ।
A डब्ल्यूएचओ
B नीति आयोग
C डब्ल्यूटीओ
D डीआरडीओ
(89) हाल ही में खबरों में रहा टी हब किस राज्य में स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर है ।
A झारखंड
B छत्तीसगढ़
C तेलंगाना
D आंध्र प्रदेश
(90) हाल ही में किस ने किर्गिस्तान के बिश्केक में अंडर 23 एशियाई कुश्ती चौंपियनशिप 2022 में 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग में कांस्य पदक जीता ।
A दीपक पुनिया
B रवी दहिया
C अमित पूनिया
D विकास बालियान
(91) प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है ।
A 29 जून
B 28 जून
C 30 जून
D 27 जून
(92) हाल ही में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और संचार राज्य मंत्री देवी सिंह चौहान ने कौन सा पोर्टल लांच किया ।
A डाक सेवा पोर्टल
B डाक मिशन पोर्टल
C डाक मित्र पोर्टल
D डाक कर्म योगी पोर्टल
(93) हाल ही में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2022 का खिताब किसने जीता ।
A रानी पटेल
B मोनिका देशवाल
C विभा कुमारी
D खुशी पटेल (मूलनिवासी गुजरात)
94) हाल ही में शापूर्जी पल्लोंजी (सपा ) समूह के अध्यक्ष पलौंजी मिस्त्री का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे ।
A 95 वर्ष
B 94 वर्ष
C 93 वर्ष
D 96 वर्ष
(95) हाल ही में विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया जाता है ।
A 29 जुलाई
B 29 मई
C 2 जुलाई
D 2 जून
96) हाल ही में भारत और किस देश ने अपनी कैद में बंद कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान प्रदान किया है ।
A पाक्स्तिान
B अफगानिस्तान
C बंगलादेश
D श्रीलंका
97) हाल ही में फैनकोड के नए ब्रांड एंबेसडर कोन बने हैं ।
A रोहित शर्मा (क्रिकेटर)
B रवि शास्त्री (क्रिकेटर)
C राहुल द्रविड़ (क्रिकेटर)
D विराट कोहली (क्रिकेटर)
(98) हाल ही में नारी को नमन योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ।
A हरियाणा
B उत्तराखंड
C हिमाचल प्रदेश
D उत्तर प्रदेश
99) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वाश इंडिया के स्मार्ट परिसर का उद्धाटन किया हैं ।
A केरल
B तमिलनाडु
C हिमाचल प्रदेश
D बेंगलुरू
(100) जलाई 2022 में शिरोमणि पुरस्कार कहाँ प्रदान किए गया ।
A यूनाइटेड किंगडम
B यूएई
C चीन
D जापान
(101) निम्न में से किस देश की सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश के रूप में केतनजी जैक्सन को नियुक्त किया गया ।
A दुबई
B अमेरिका
C चीन
D भारत
(102) हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेना के बीच 9 वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता कहां आयोजित की गई ।
A चेन्नई
B श्मिला
C देहरादून
D नई दल्ली
103) हाल ही में FATA के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला ।
A टी राजा कुमार
B अश्वनी ओझा
C आलोक राव मेहता
D मार्कल
(104) भारतीय विमानपत्तन ने किस राज्य के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
A मध्य प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C उत्तराखण्ड
D मध्य प्रदेश
(105) निम्न में से किसने CAPSTONE अंतरिक्ष उपग्रह लांच किया ।
A इसरो
B नासा
C स्पेसएक्स
D सीएनएसए
(106) भारतीय इंटरनेट के जनक और किस के पूर्व अध्यक्ष बृजेश के सिंगल का हाल ही में निधन हो गया ।
A रिलायंस जिओ
B बीएसएनएल
C एयरटेल
D आइडिया
(107) हाल ही में किसने बेंगलुरु में सुरक्षित और सतत संचालन के लिए इसरो की प्रणाली का उद्घाटन किया ।
A केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह
B केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
C भूपेंद्र भाई पटेल
D ज्योतिरादित्य सिंधिया
(108) कौन सी कंपनी सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत की पहली क्वाड्रीवैलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन का उत्पादन करने जा रही है ।
A एयर इंडिया लिमिटेड
B हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड
C सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
D एयरटेल
(109) राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन स्थल कौन सा है ।
A बेंगलुरु
B सूरत
C लखनऊ
D लुधियाना
110) हाल ही में कौन सा देश नाटो के तकनीकी सहयोग कार्यक्रम में शामिल हुआ ।
A इंग्लैंड
B रूस
C यूक्रेन
D कनाडा
111) केंद्र सरकार 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने और तिरंगे के प्रति जागरूकता लाने के लिए किस अभियान की शुरुआत कर रही है ।
A तिरंगा राष्ट्रीय अभियान
B घर-घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान
C हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान
D राष्ट्रीय तिरंगा अभियान
112) जुलाई 2022 में मनामा में आयोजित एशियाई अंडर 20 कुश्ती प्रतियोगिता में भारत ने कितने पदक जीते हैं ।
A 30 पदक
B 25 पदक
C 20 पदक
D 22 पदक
113) मालिनी में किस केंद्रीय मंत्री ने स्वाधीनता संग्राम ना सुरविरो किताब लांच की है ।
A संदीप माथुर
B अजय सिंह
C मीनाक्षी लेखी
D विश्वास सिंह
114) हाल ही में किस मंत्रालय ने खान और खनिजों पर छठे राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की है ।
A इस्पात मंत्रालय
B कोयला मंत्रालय
C शिक्षा मंत्रालय
D खान मंत्रालय
115) 15 जुलाई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
A युवा दिवस
B युवा कौशल दिवस
C चिकित्सा दिवस
D खेल दिवस
116) छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु दिल्ली सरकार ने किस के साथ समझौता किया है ।
A विश्व बैंक
B यूनिसेफ
C विश्व स्वास्थ्य संगBन
D विश्व व्यापार संगBन
117) हाल ही में किसे जापान सरकार द्वारा ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन यगोल्ड एंड सिल्वर स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
A दीपक
B हरदेव सिंह
C विश्वास कुमार
D नारायण कुमार
118) हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने साल 2025 तक रक्षा उत्पाद में कितने करोड रुपए का लक्ष्य रखा है ।
A 1.78 करोड
B 1.77 करोड़
C 1.76 करोड़
D 1.75 करोड़
119) हाल ही में दिल्ली सरकार ने निवासी कल्याण संघो के लिए कौन सी योजना शुरू की है ।
A सहजन योजना
B सह मित्र योजना
C सहशक्ति योजना
D सहभागिता योजना
120) हाल ही में वनडे मैच में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बन गए ।
A मोहम्मद शमी
B रोहित शर्मा
C शिखर धवन
D अजीत अगरकर
121) कागज आयात निगरानी प्रणाली (पीआईएमएस) वर्ष 2022 कब से शुरू होने जा रही है ।
A 1 नवंबर
B 1 अक्टूबर
C 1 दिसंबर
D 1 सितंबर
122) 16 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक किसके द्वारा 22 वा भारत रंग महोत्सव 2022 आयोजित किया जाएगा ।
A राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (गुजरात)
B राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (महाराष्ट्र)
C राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (उत्तर प्रदेश )
D राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (नई दिल्ली)
123) हाल ही में किसे पोर्टफोलियो कंपनियों में से एक यूरेका फॉर्ब्स का प्रमुख नियुक्त किया गया है ।
A प्रतीक पोटा
B संजय माथुर
C विजय हस्तम
D विजय कुमार त्रिपाठी
124) हाल ही में अर्न विद लर्न योजना किस राज्य ने शुरू की है ।
A बंगाल
B पश्चिम
C त्रिपुरा
D केरल
125) हाल ही में किस संगठन के महासचिव मोहम्मद सानूसी वर्किंडा का निधन हुआ ।
A CBSE
B NTPC
C ONGC
D OPEC
126) हाल ही में पर्यटक को हेतु आसान यात्रा के लिए सिक्किम और किस राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ है ।
A झारखंड
B गुजरात
C पश्चिम बंगाल
D छत्तीसगढ़
127) हाल ही में कौन सा राज्य बचपन शिक्षा कार्यक्रमों में ₹300 करोड़ निवेश करेगा ।
A सिक्किम
B मेघालय
C उत्तर प्रदेश
D आंध्र प्रदेश
128) विंबलडन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला कौन बनी है ।
A ऑनस जबुर
B जोनस जबुर
C विनीशा
D राहीमां
129) किस केंद्रीय मंत्रालय ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रतिबंधित कविताओं लेखों और प्रकाशनों की पहचान की और उन्हें प्रकाशित किया ।
Aसंस्कृति मंत्रालय
B शिक्षा मंत्रालय
C महिला मंत्रालय
D रक्षा मंत्री
130) नाइट फ्रैंक द्वारा जारी एशिया फ्रांस प्रशांत सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ।
A सिंगापुर
B इंडोनेशिया
C कनाडा
D ऑस्ट्रेलिया
1.D 6.D 11.C 16.B 21.A 26.A 31.A 36.B
2.C 7.A 12.D 17.A 22.B 27.C 32.D 37.A
3.A 8.B 13.C 18.A 23.A 28.C 33.B 38.D
4.D 9.D 14.A 19.C 24.A 29.B 34.D 39.B
5.A 10.B 15.D 20.D 25.C 30.D 35.A 40.D
41.C 46.D 51.B 56.D 61.B 66.D 71.C 76.D
42.C 47.D 52.D 57.C 62.C 67.D 72.C 77.D
43.A 48.A 53.B 58.A 63.D 68.A 73.C 78.D
44.A 49.D 54.A 59.A 64.D 69.B 74.A 79.C
45.B 50.A 55.C 60.A 65.B 70.D 75.C 80.D
81.C 86.C 91.A 96.A
82.C 87.D 92.D 97.B
83.A 88.B 93.D 98.C
84.A 89.C 94.C 99.D
85.A 90.A 95. C 100.A
101.B 106.B 111.C 116.B 121.B 126.C
102.C 107.A 112.D 117.D 122.D 127.B
103.A 108.C 113.C 118.D 123.A 128.A
104.B 109.A 114.D 119.D 124.C 129.A
105.B 110.C 115.B 120.A 125.D 130.A