रक्त परिसंचरण तंत्र | Blood Circulatory System Hindi

रक्त परिसंचरण तंत्र:- रक्त परिसंचरण संस्थान शरीर का वह परिवहन तंत्र है जिसके द्वारा आहार, ऑक्सीजन, पानी एवं अन्य सभी आवश्यक पदार्थ कोशिकाओं तक पहुंचते है, और वहां के व्यर्थ पदार्थ बाहर ले जाए जाते हैं इसमें रक्त (Blood)  हृदय (Heart) एवं  रक्त कोशिकाऐं (Blood Cell) का समावेश होता है ।

नोटः- रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्वे ।

रक्त परिसंचरण तंत्र तीन प्रकार का होता है ।

  1. Open Blood Circulatory system
  2. Close Blood Circulatory system
  3. Mixed Blood Circulatory system

1 Open Blood Circulatory system 

कुछ ऐसे जीव जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से बह रहा है और कुछ ऐसे जीव जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से नहीं बहता तो प्रेशर लगाने के लिए एक नली चाहिए बिना नली के प्रेशर नहीं लग सकता अर्थात जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से जा रहा है उनके अंदर ब्लड को ले जाने वाली नसें होती है ।

और जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से नहीं जाता उनके अंदर नसे (Nerves)  नहीं होती ब्लड पूरे शरीर में ऐसे ही घूमता है तो उसे Open Blood Circulatory system कहते हैं जैसे  घोंघा , तिलचट्टा  ,सीप  ,शंख  आदि क्योंकि इनका कंकाल शरीर के बाहर होता है ।

2 Close Blood Circulatory system ( बंद रक्त परिसंचरण तंत्र)

यह Open Blood Circulatory system का एकदम उल्टा होता है इसमें रक्त प्रेशर के साथ एक नली में बहता है ।

यह मानव में होता है इसके अंदर ब्लड को ले जाने वाली नसें होती है ।

3 Mixed Blood Circulatory system ( मिश्रित ब्लड सर्कुलेटरी सिस्टम )

कुछ ऐसे जीव होते हैं जिनमें Mixed Blood Circulatory system पाया जाता है ।

इनके शरीर के कुछ हिस्से में ब्लड नसों के माध्यम से जाता है और कुछ हिस्सों में ब्लड ऐसे ही खुला रहता है ।

जैसे मछली के शरीर के पूछ वाले हिस्से में ब्लड नली के माध्यम से बहता है ।

ऐसे जीव जिनके शरीर में कुछ हिस्सों में नसे रहती है कुछ में नहीं रहती उन्हें Mixed Blood Circulatory system (मिश्रित रक्त परिसंचरण) तंत्र कहते है ।

रक्त परिसंचरण तंत्र तीन प्रकार का होता है ।

  • Open Blood Circulatory system
  • Close Blood Circulatory system
  • Mixed Blood Circulatory system

1 Open Blood Circulatory system 

कुछ ऐसे जीव जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से बह रहा है और कुछ ऐसे जीव जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से नहीं बहता तो प्रेशर लगाने के लिए एक नली चाहिए बिना नली के प्रेशर नहीं लग सकता अर्थात जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से जा रहा है उनके अंदर ब्लड को ले जाने वाली नसें होती है ।

और जिनके अंदर ब्लड प्रेशर से नहीं जाता उनके अंदर नसे (Nerves)  नहीं होती ब्लड पूरे शरीर में ऐसे ही घूमता है तो उसे Open Blood Circulatory system कहते हैं जैसे  घोंघा , तिलचट्टा  ,सीप  ,शंख  आदि क्योंकि इनका कंकाल शरीर के बाहर होता है ।

2 Close Blood Circulatory system ( बंद रक्त परिसंचरण तंत्र)

यह Open Blood Circulatory system का एकदम उल्टा होता है इसमें रक्त प्रेशर के साथ एक नली में बहता है

यह मानव में होता है इसके अंदर ब्लड को ले जाने वाली नसें होती है ।

3 Mixed Blood Circulatory system ( मिश्रित ब्लड सर्कुलेटरी सिस्टम )

कुछ ऐसे जीव होते हैं जिनमें Mixed Blood Circulatory system पाया जाता है ।

इनके शरीर के कुछ हिस्से में ब्लड नसों के माध्यम से जाता है और कुछ हिस्सों में ब्लड ऐसे ही खुला रहता है ।

जैसे मछली के शरीर के पूछ वाले हिस्से में ब्लड नली के माध्यम से बहता है ।

ऐसे जीव जिनके शरीर में कुछ हिस्सों में नसे रहती है कुछ में नहीं रहती उन्हें Mixed Blood Circulatory system (मिश्रित रक्त परिसंचरण) तंत्र कहते है ।

रक्त नलिकाएं प्रकार

यह रक्त नलिकाए दो प्रकार की होती है

  1.  धमनी (Artery)
  2.   शिरा (Veins )

रक्त क्या है ? (What is Blood Hindi )

  1. रक्त का अध्ययन हेमेटोलॉजी कहलाता है।
  2. रक्त एक प्राकृतिक कोलाइड है।
  3. रक्त एक प्रकार का संयोजी उत्तक है जो पूरी बॉडी को कनेक्ट करके रखता है।
  4. रक्त का पीएच मान 7.4 होता है।
  5. अगर किसी चीज का पीएच मान 7 से ऊपर जाता है तो वह बेस (क्षारीय) हो जाता है 7 से नीचे आता है तो एसिड हो जाता है और 7 पर रुक जाता है तो न्यूट्रल होता है।
  6. Male में रक्त 5 से 6 लीटर होता है और Female में रक्त 4 से 5 लीटर होता है क्योंकि फीमेल में हिमोग्लोबिन कम होता है।
  7. हिमोग्लोबिन RBC का निर्माण करता है।
  8. आरबीसी ब्लड का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है इसलिए हिमोग्लोबिन की कमी की वजह से फीमेल में ब्लड कम होता है।
  9. एक व्यस्क व्यक्ति में रक्त का निर्माण अस्थि मज्जा Bone marrow में होता है लेकिन भू्रण (Embryo) में रक्त का निर्माण लीवर के मिसोट्रम में होता है।
  10. हमारे शरीर में ब्लड प्लीहा (Spleen) में पेट के बाईं ओर उदर गुहा में स्टोर रहता है। इसलिए (Spleen)  को ब्लड बैंक के नाम से भी जाना जाता है।
  11. आरबीसी भी मरने के बाद ब्लड बैंक में ही जाकर इकट्ठी हो जाती है इसलिए (Spleen)  को  RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है।
  12. हमारे शरीर में ब्लड प्लीहा (spleen) में पेट के बाईं ओर उदर गुहा में स्टोर रहता है। इसलिए (spleen) को ब्लड बैंक के नाम से भी जाना जाता है ।

Leave a Comment