है कोरोना क्यों काल बनकर आया तू
मौत महामारी गम और आंसू साथ लाया तू
मौत महामारी गम और आंसू साथ लाया तू
मौत का तांडव दिखाने तहलका मचाने आया तू
है कोरोना क्यों काल बनकर आया तू
है कोरोना क्यों ब्यापार को गिरा दिया
मानव को लाचार बनाकर
घर में बिठा दिया
जो आया तेरे रास्ते में आया
उसे अस्पताल पंहुचा दिया
है कोरोना क्यों काल बनकर आया तू
देश के देश निगल गया
शहर के शहर बंद कर गया
किसी को आधा अधुरा
किसी को वीरान कर गया
ऐसा लगा मानो मानवता का
नामोनिशान मिटाने आया है
है कोरोना क्यों काल बनकर आया तू
सदियों तक तेरा ये
कहर न भूल पाएंगे
एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को
रो-रो कर यह दास्तां सुनाएंगे
है कोरोना क्यों काल बनकर आया तू