अरस्तु के दार्शनिक विचार | Aristotle Quotes in Hindi

अरस्तु के दार्शनिक विचार :-

अरस्तु एक महान व्यक्ति थे । जो अदभुत गुणो से सम्पन थे । इन्होने कही विषयो पर अदभुत रचनाये की थी । यह अपने समय के यूनान के महान दार्शनिक थे । इनकी प्रमुख रचनायें दर्शन शास्त्र, तर्क शास्त्र, राजनीति शास्त्र, कविता, नाटक, संगीत, जीव विज्ञान आदि पर थी। ये विश्व विजेता सिकंदर महान के गूरु भी थे । इनके द्धारा कहे कुछ अनमोल विचारो Hindi Quotes of Aristotle को आप यहां पढ सकते है ।

नाम –   अरस्तु
जन्म –  384 ईसा पूर्व
मृत्यू –  322 ईसा पूर्व
राष्ट्रीयता – यूनानी
जीवनी –

अरस्तु के अनमोल विचारो का संग्रह | Aristotle Quotes in Hindi

Quotes In Hindi -1: स्वभाव से सभी मनुष्य ज्ञान की इच्छा रखते है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -2: यहां के लोगो को वही प्रधानमत्री चाहिये जो अंग्रेजी मे भाषण दे और इनकी समझ में कुछ न आये कि हो क्या रहा है।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -3: सभी वेतन वाली नौकरिया मन को छोटा बनाती है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -4: डर एक दर्द है जो बुराई की सम्भावना से उत्पन होते है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -5: सभी मानवीय कार्यो के लिये इनमें से एक या अधिक वजह होती है मौका प्रकृति मजबूरी आदत कारण जूनून इच्छा ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -6: कोई भी उस मनुष्य से प्यार नही करता जिससे वह भय खाता है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -7: सभी सदगुण अच्छे व्यवहार का सार पेश करते है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -8: बुरे आदमी पछतावे से भरे होते है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -9: कोई भी व्यक्ति गुस्सा कर सकता है यह सरल है, परन्तु सही व्यक्ति के साथ, सही स्थिति में, सही समय पर, तथा सही उदेश्य के लिये, सही तरीके से गुस्सा करना हर किसी के बस की बात नही है और यह सब सुगम भी नही है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -10: मनुश्य अपने सबसे अच्छे स्वरुप में सारे जीवो में वह विवेकवान होता है लेकिन अलग से कानून और न्याय न हो तो वह सबसे बुरा बन जाता है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -11: शर्म युवाओ के लिये एक गहना है। परन्तु वृद्ध लोगो के लिये निन्दा है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -12: जो सभी का दोस्त होता है उसका कोई दोस्त नही होता है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -13: चरित्र को हम समझने बुझाने के लिये सबसे कारगर साधन कह सकते है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -14: प्रजातंत्र तब होगा जब गरीब शासन करे ना कि धनवान लोग ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -15: शिक्षा वृद्ध अवस्था के लिये बहुत बडिया साधन है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Quotes In Hindi -16: उत्कृष्टता एक कला है जो आदत तथा प्रशिक्षण से प्राप्त की जा सकती है। हम सही कार्य इसलिये नही करते है कि हम पहले से गुणवान और उत्कृष्टत है। परंतु वह हमारे पास इसलिये है कि हमने पहले सही से कार्य किया है । हम वह है जो हम अक्सर करते है । अत: उत्कृष्टता कोई कार्य नही बल्कि एक आदत है ।

(अरस्तु  Aristotle)

Leave a Comment