संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार | Motivational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

संदीप माहेश्वरी: संदीप माहेश्वरी जो हमारे सामने सफलता के एक उदाहरण है । जिन्होने सफलता को पाने के कही बार असफलताओ का सामना किया पर हार नही मानी और जीत के दिखाया । इनके द्धारा कहे प्रेरक प्रंसग सुनकर कोई भी खुद को प्रोत्साहित कर सकता है । लाखो लोग जो कामयाबी के पीछे दौड लगा रहे है इनके द्धारा कहे कुछ अनमोल विचारो Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi को यहां पढ कर आप खुद को मोटीबेट कर सकते है ।

नाम – संदीप माहेश्वरी
जन्म –  28 सितंबर 1980
राष्ट्रीयता –  भारतीय
व्यवसाय –  प्रेरक वक्ता (Motivational Speaker), व्यवसायी (Business man)
जीवनी –

प्रेरक संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचारो का संग्रह | Motivational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

Thought -1: यदि आप उस क्यक्ति की तलाश कर रहे है जो आपकी जिन्दगी बदलेगा तो आईने में देखे ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -2: पहाड चडना कोई मुश्किल कार्य नहीं है ऊंचाई पर मिलता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -3: यदि तुम्हारे पास तुम्हारी आवश्यकता से अधिक है तो इसको उन लोगो के साथ शेयर किजिये जिनको इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought – 4: यदि तुम महानता अर्जित करना चाहते हो तो अनुमति लेना बंद कर दीजिये ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -5 : वह लोग जो अपने विचार नही बदल कर सकते है वह कुछ भी नही सकते है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought – 6 : गलतियां इस बात का सबूत हैं कि आप कोशिश कर रहे है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -7: एक इच्छा कुछ भी नही बदलती एक निर्णय कुछ परिवर्तन लाता है । लेकिन एक दृढ संकल्प सब कुछ बदल देता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought – 8 : सफलता सदैव अकेले में गले लगाती है । परन्तु असफलता सदैव तुम्है सभी के सामने थप्पड मारती है , यही लाइफ है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought – 9: जिस नजर से तुम संसार को देखोगे,  ये संसार आपको वैसा ही दिखायी देगा ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought – 10: तालियां गूंजें या कम हो जाये दोनो में क्या अन्तर है,  सफलता और विफलता से कोई फर्क नही पडता केवल काम किजिये कोई भी काम छोटा या बडा नही होता ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought In Hindi -11: जो व्यक्ति अपनी आदते बदल जायेगा वह कल बदल जायेगा और जो व्यक्ति अपनी आदत नही बदल सकता उस व्यक्ति के साथ आगे भी वही होगा जो पहले से हो रहा है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought – 12:  न मैदात छोडो न इंतजार करो बस चलते रहो ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -13: पैसा उतना ही जरुरी है जितना कार में पेट्रोल न कम न ज्यादा ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -14: किसी भी काम में अगर तुम अपना सत प्रतिशत दोगे , तो आप सफल हो जाओगे ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -15: ज्यादातर लोगो का ध्यान दूसरो पर होता है , सबसे बडी प्रोब्लम है कि साथ वाला क्या सोचेगा , जबकि साथ वाला भी वही सोच रहा होता है जो वो सोच रहा होता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -16: में केवल गुड लक को मानता हूँ,  बेड लक नाम की इस संसार में कोई चीज नही है । जो कुछ भी होता है वो सब अच्छे के लिये होता है । जब भी हमारे साथ कुछ बुरा हो रहा होता है उस समय वह बुरा लगता है बुरा है नही, उस समय वह बुरा लग रहा होता है लेकिन आने वाले समय में महसूस होता है कि जो होता है अच्छे के लिये होता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought- 17: अपनी लाइफ की छोटी से छोटी प्रोब्लमस और बडी से बडी प्रोब्लमस में जाकर के इन दो शब्दो को चिपका दो, अंदर से जिस दिन आवाज आने लग गायी ना आसान है! डस दिन सब कुछ सच में आसान हो जायेगा और यही मेरी लाइफ का सबसे बडा सिकरेट है । आसान है! इसकी ताकत को अन्डर इस्टीमेट मत करो इसने मेरी जिन्दगी बदली है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -18: लाइफ में अगर कभी कुछ करना है, तो सच बोल दो घुमा फिरा कर बात करो ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought In Hindi -19: अगर में कर सकता हू ना मेरा जैसा लडका जिसेको बचपन में बोलते थे कि ये सन्दीप तो बहुत शर्मिला है दब्बू है । कही आया जाया कर में कही नही आया जाया करता था।  स्कूल में मेरा कोई फ्रेन्ड नही था । तो अगर मेर जैसा लडका जो इतना दब्बू था, अगर वो वहां से यहां स्टेज मे आकर के आप लोगो के सामने बोल सकता है दो घन्टे छोडो अगर पांच मिनट भी बोल सकता है, तो दुनिया में कोई भी कुछ भी कर सकता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -20: कामयाब होना कोई बडों का खेल नही है , ये बच्चो का खेल और अगर तुम मान लो कि कामयाब होना बच्चो का खेल है , तो क्या होगा कामयाब हो जाओगे ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -21: दुनिया का सबसे बडा रोग क्या कहेंगे लोग ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought – 22: सक्सेस की केवल एक डेफिनेशन है मेरे लिये शेयर करो दिल से शेयर करो, सबके साथ शेयर करो ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -23: जो मन करे करो खुल के करो, क्योकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -24: हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिये होता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -25 : जितने भी बिलीब्स है जो झुठ पर टीके है , उनको बनने मे सदिया लगती है पर टूटने में एक सेकण्ड लगता है ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -26 : सक्सेस Experience   से आती है और Experience बेड Experience से।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -27: मैं इस वजह से सक्सेसफुल नही हूँ कि कुछ लोगो को लगता है कि मैं सक्सेसफुल हूँ । मै इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योकि मुझे लगता है कि मै सक्सेसफुल हूँ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought -28 : मे कहता हूँ , बूरा मत बोलो , बुरा मत देखो , बुरा मत सुनो , अगर ये नही करना तो क्या करना है बहुत सीमपल है इसकी जगह पर बोलना है

अच्छा बोलो, अच्छा देखो, अच्छा सुनो

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought-29 : न भागना है न रुकना है, बस चलते रहना है चलते रहना है।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

Thought 30: आज मैं जो कुछ हूँ अपने फेलीयर की वजह से हूँ ।

( Sandeep Maheshwari संदीप माहेश्वरी )

अवश्य पढ़े – ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार

1 thought on “संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार | Motivational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi”

Leave a Comment