Bill Gates Quotes Collection in Hindi | बिल गेटस के अनमोल विचारो का संग्रह

आप ने बिल गेटस के बारे मे अवश्य सुना होगा यहॉ उनके कहे कुछ अनमोल विचार पढ कर आप Bill Gates Quotes Collection in Hindi अपनी विचार घारा मे बदलाव ला सकते हे बिल गेटस ने माइक्रोसॉफ्ट कि स्थापना अपने मित्र पॉल एलन के साथ की थी । यह आज विश्व कि सबसे बडी सॉफ्टवेयर कम्पनी है जो आज विश्व के सबसे धनी व्यक्ति है।

नाम.- बिल गेटस
जन्म – 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका में हुआ।
राष्ट्रीयता– अमेरिकन
व्यवसाय – व्यापार
जीवनी
सम्बन्धित किताब

Bill Gates Quotes Collection in Hindi – बिल गेटस के अनमोल विचारो का संग्रह

Thought -1: यदि में शुरु से किसी आखिरी लक्ष्य पर काम करता, तो क्या तुम्हे नही लगता की में उस लक्ष्य को वर्षो पहले हासिल कर गया होता।

Thought – 2: परीक्षा के कुछ सब्जेक्टस में मै अनुर्तीण (Fail) हो गया। बाकी अन्य मित्र पास हो गये। अब मै माइक्रोसाफट का मालिक बन गया, और वह माइक्रोसाफट कम्पनी के इंजीनियर है ।

Thought – 3: बौद्धिक ज्ञान केले के बाहरी छिलके के समान होती है।

Thought – 4: अगर तुम गरीबी में जन्मे है तो तुम्हारा दोष नही है। परंतु अगर आप गरीब रहकर मरते है तो यह तुम्हारा दोष होगा।

Thought – 5: किसी जटिल कार्य को करवाने के लिये मै किसी आलसी व्यक्ति का चुनाव करुगा । क्योकि वह उस कार्य को करने का कोई  आसान सा तरीका अवश्य खोज निकालेगा।

Thought – 6: यधपि अन्य लोगो को कैसे सोचना चाहिये या कैसे कार्य करना चाहिये। इस विषय पर मेरा बात करना उचित नही है। लेकिन मुझे महसूस होता है कि मै अति भाग्यशाली हूं। और एक उचित ढंग से समाज को कुछ वापस देने का उत्तरदायित्व समझ रहा हूँ।

Thought – 7: टेलीविजन हकीकत से दूर है। असली जीवन में लोगों को काम पर जाना होता है।

Thought – 8: टेक्नोलोजी अकेला ऐसा एक औजार है, जो बच्चो को एक साथ करने के काम आता है, पर जब विचार बच्चो के उत्साह बढाने  का हो तो तब अध्यापक अति जरुरी है ।

Thought – 9: बेसक तुम में कितनी ही सक्षमता क्यो न हो लेकिन श्रेष्ट कार्य तुम एकाग्रचित होकर ही कर सकते हो।

Thought – 10: तुम्हारे अत्यधिक नाराज ग्राहक ही तुम्हारे सीखने का बहुत बडा साधन हो सकते है।

Thought – 11: मेरे बच्चो के पास निश्चित रुप से कम्प्यूटर होगा मगर प्रथम वस्तु जो वह पायेगे वह किताबे ही होगी।

Thought – 12: प्रत्येक व्यक्ति को एक प्रशिक्षक की आवश्कता होती है । इस बात से कोेई अंतर नही पडता है कि आप क्रिकेटर  फुटबाल या बास्केटबाल के खिलाडी है।

Thought -13: व्यापार कुछ सिद्धांतों व खूब सारे जोखिम के संग एक पैसो का गेम है।

Thought – 14: सफलता एक बेकार शिक्षक है। जिससे लोगो में यह सोच बढ जाती है कि वो कभी नाकाम नही हो सकते।

Thought – 15: स्वयं की बराबरी किसी से नही करनी चाहिये। अगर आप ऐसा करोगे तो तुम स्वयं खुद का अपमान करोगे।

Thought – 16: किसी के लिये भी 640 किलो बाईट पूर्ण होगा।

Thought – 17: जिन्दगी न्यायसंगत नहीं है इसके अनुकूल आदत बना दिजिये।

Thought – 18: जब तुम्हारे हाथो में रुपया होता है तो तब मात्र तुम भूलते हो कि तुम कौन हो, पंरतु जब तुम्हारेे हाथ रुपया बिना खाली होते है उस समय सारी दुनिया भूल जाती है कि तुम कौन हो।

Thought – 19: बहुधा तुमको तुम्हारे आत्मज्ञान के ऊपर ही विश्वास करना होगा।

Thought – 20: उपलब्धि का उल्लास मनाना ठीक है लेकिन स्वयं की नाकामयाबी से सबक लेना भी आवश्यक है।

Bill Gates Quotes Collection in Hindi

Thought – 21: जलवायु में आ रहा बदलाव एक बहुत बडी समस्या है और कैसे भी करके इसका समाधान किया जाना चाहिये। इसको प्राथमिकता दी जानी चाहिये।

Thought – 22: हमको स्वयं के पैरो पर खडे होने के लिये अपना प्रेरणा स़्त्रोत गूगल , बिंग जैसे ब्रांड को बनाना चाहिये।

Thought –23: गूगल व एप्पल  जैसे हमारे कुछ तेजस्वी प्रतिद्धंदी सदैव हमें सजग रखते है ।

Thought – 24: बेवकुफ बने रहकर भी प्रश्न बने रहिये जिससे इसकी सारी सम्भावना है कि आखिरी में सफलता आप अवश्य अर्जित करेगे।

Thought – 25: रोकथाम के बगैर उपचार अल्पकालिक है।

Thought – 26: जीन्दगी सेमेस्टर में नही बंटी है। तुमको इसमें अवकाश नहीं मिलता है व कुछ लोग तुमको स्वयं का पता लगाने में सहायता करने की इच्छा रखते है।

Thought – 27: यदि हम आने वाली शताब्दी की और देखें तो, नेता वो होगे जो अन्य लोगो को सशक्त बना सकेगे।

Thought – 28: हम सभी को कुछ ऐसे लोगो की आवश्कता है, जो हमको फीडबैक करे। क्योकि इन्ही की वजह से हम संशोधन करते है।

Thought – 29: एक बेहतर इंजिनियर होने के लिये तुमको सदैव तैयारी लेट से आरम्भ करनी चाहिये । इससे तुम समय को व्यवस्थित करने व मुश्कीलो को कैसे सम्भाला जाता है सीख जायेगे।

Thought – 30: यदि आप सुन्दर नही बना सकते तो ऐसा तो कम से कम ऐसा तो बना सकते है कि वह सुंदर दिखे।

Thought – 31: मेरा मानना है कि गर आप दूसरो को मुश्किले दिखाओ और उनका समाधान बताऔ तो लोगो को वह स्वीकार करने के लिये लुभावना लगेगा।

Thought – 32: अगर जनरल मोटर्स कम्प्यूटर इंडस्ट्री के आकलन से उसकी टेक्नालांजी को बढाता तो वर्तमान में हम 25 डोलर की कार चलाते जो 1000 माईल्स पर गैलन के अनुसार चलती।के हिसाब से चलती।

Thought – 33: उम्मीद पहले दर्जे की सच्चाई का एक रुप है अगर लोग ऐसा भरोसा करते है तो ये सत्य है।

Thought – 34: उम्मीदे प्रथम श्रेणी के सत्य का एक रूप है यदि लोग ऐसा विश्वास करते है तो यह सच है।

Thought – 35: ऐसे व्यक्ति भी है जिनको पूंजीवाद अच्छा नही लगता और ऐसे व्यक्ति भी है जिनको पर्सनल कम्प्यूटर्स अच्छा नही लगता। लेकिन ऐसा कोई भी नही जिसको पी सी अच्छा लगता हो ओर वह माइक्रोसोफट को अच्छा न मानता हो।

अवश्य पढ़े – स्टीव जॉब्स के अनमोल विचारो का संग्रह

2 thoughts on “Bill Gates Quotes Collection in Hindi | बिल गेटस के अनमोल विचारो का संग्रह”

  1. ye sahi hai par isase jyada sahi ye hai ki main khud ka sunu. aadami ko hamesa usi sidant par chalana chahiye jaisa usaka dil kahata hai.na ki dusare ke bataye huye ka copy kar ke thik usi jaisa chale. aisa kabhi nahi chalana chahiye nahi to aapana kuchh bhi nahi banata.
    my number 9525923178

    Reply
    • पुरुषोतम जी ये हमे सही दिशा में तभी लेके जा सकता है जब हम में सही और गलत में फैसले लेने की समझ गहरी हो। अन्दर की आवाज से मतलब हमारे अन्तरमन की आवाज से होता है जो हर गलत काम करने पर हमें रोकती है लेकिन उसे सुनने की शक्ति व विवेक हममें होना चाहिये।
      नही तो लोग मन के वश में जीवन भर रह जाते है जिसके कारण अंत में हर मनुष्य को पछताना पडता है।

      Reply

Leave a Comment