सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक विचार | Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi

सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक विचार : – नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक स्वतंत्रता सेनानी थे । जिन्होने भारत को अंग्रेजो के चंगुल से छुडाने के लिये विदेश में जापान कि मदद से आजाद हिन्द फौज का गठन किया । नेताजी दृढ स्वभाव और अग्रणी सोच रखने वाले व्यक्ति थे। इनकी निर्भीकता के आगे अंग्रजो की एक नही चलती थी।

इनके द्धारा किये गये प्रयासो से ही भारत अपने आजादी के सपने काफी करीब आया। नेताजी के द्धारा किये गये कार्यो के लिये हम सदैव उनके ऋणी रहेगे। उनके द्धारा कहे कुछ अनमोल प्रेरणा दायक विचारो को आप नीचे पढ सकते है।

नाम – सुभाष चन्द्र बोस
जन्म –23 जनवरी 1897
मृत्यु – 18 अगस्त 1945
राष्ट्रीयता – भारतीय
जीवनी –
सम्बन्धित किताब –

प्रेरक सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक विचार (Motivational Subhash Chandra Bose in Quotes Hindi)

Thought In Hindi -1: तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -2: राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम   शिवम् सुन्दरम से   प्रेरित है

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -3: भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का   अवाहन किया है जो लोगों के अन्दर सदियों से   शिथिल पड़ी थी

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -4: याद रखे कि सबसे बडा गुनाह अन्याय और गलत के साथ समझौता करना है।

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -5: एक सच्चे फौजी को सैन्य और आध्यात्मिक दोनो प्रकार के अभ्यास की आवश्कता होती है।

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -6: इतिहास में कभी कोई वास्तविक परिवर्तन चर्चाओ के द्धारा हासिल नही किया गया ।

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -7: मेंरे मन में कोई संशय नही है कि हमारी प्रमुख राष्ट्रीय समस्याये गरीबी उन्मूलन, अशि़क्षा, बिमारी, वेज्ञानिक उत्पादन और वितरण से सम्बधित है जो कि केवल समाजवादी तरीके से किया जा सकता है।

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -8: हमारा कर्तव्य यही है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मूल्य अपने खून से दें। हमारे बलिदान और मेहनत से हमे जो स्वतंत्रता मिलेगी, हममे उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिये।

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

  Thought In Hindi -9: आज हमारे पास केवल एक मरने की कामना होनी चाहिये ताकि भारत जी सके। एक शहीद की तरह मरने की इच्छा, ताकि आजादी का पथ शहीदो के बलिदान के साथ खुल जाये।

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

Thought In Hindi -10: एक सैनिक के रुप में तुमको हमेशा तीन आदर्शो का पालन करते हुये, सच्चाई, कर्तव्य, और बलिदान इन तीन आदर्शो पर निर्भर रहना होगा। जो हमेशा अपने देश के प्रति निष्ठावान रहता है। जो हमेशा अपना तन मन न्यौछावर करने के लिये तैयार रहता है, वह अजेय है। यदि तुम भी अजेय होना चाहते है तो इन तीन आदर्शो को अपने अन्तर मन में बसा लो।

( Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस )

Leave a Comment