माना कि आज मेरा वक्त नहीं पर
इसका मतलब यह नहीं
इस रात के बाद सुबह ही नहीं
आज घोर अंधकार है पर
बदलेगा मेरा वक्त मुझे आशा है
संघर्ष जिंदगी शब्द की परिभाषा है
खो ना जाए भीड़ में अपने
टू टूट ना जाए मीठे से सपने
छूटे न साथ कभी अपनों का
टूटे ना घर कभी सपनों का
रहे साथ हमेशा मेरे अपने
बस यही एक अभिलाषा है
मुश्किल है सफर अज्ञात राहें
बदलता वक्त भटकती निगाहें
बदलते वक्त में जीना मुश्किल
संघर्ष भरा जीवन और नादान दिल
है बाधाएं सैकड़ों जीवन में
है हजारों उलझने मन में
फिर भी है आशा की किरण
निराशाओ ने पूरी तरह घेरा नही
है कोई लो जिंदा खामोशी में
संपूर्ण मानसिक धरातल पर अंधेरा
माना कि आज मेरा वक्त नही
पर इसका मतलब यह नहीं
कि इस निशा का सवेरा नहीं